IMD Weather Update: क्या होता है Red, Orange, Yellow और Green Alert? जानिए कब और क्यों किया जाता है इन्हें जारी...
Sat, 17 Sep 2022-4:45 pm,
IMD Weather Update: मौसम की गंभीरता को बताने के लिए मौसम विभाग कुछ चुनिंदा रंगों का इस्तेमाल करता है. इन रंगों को देखकर ही आप मौसम की गंभीरता के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं. मौसम विभाग ने इन अलग-अलग रंग के अलर्ट्स का चुनाव कई एजेंसियों के साथ मिलकर किया है. इस तरह से अलर्ट जारी करके सरकार और सरकारी एजेंसियां जान-माल के नुकसान को कम से कम करने की कोशिश करती हैं. अब ऐसा नहीं है कि केवल बारिश के लिए ही ये अलर्ट जारी किए जाते हैं. मौसम विभाग प्रचंड गर्मी के दिनों में और हड्डियां गला देने वाली ठंड में भी इस तरह के अलर्ट जारी किए जाते हैं. मानसून के मौसम में नॉनस्टॉप बरसने वाले बादलों और सालभर चक्रवाती तूफान और आंधी के लिए भी अलग-अलग रंग के अलर्ट जारी किए जाते हैं. अब ये रंग क्या है और कब इनका इस्तेमाल किया जाता है जानक्वेरी के आज के इस अंक में इसी बारे में चर्चा होगी....