Bulandshahr News: ससुरालियों ने युवक का ऐसा किया स्वागत, परिजनों को अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
Bulandshahr Viral Video: बुलंदशहर के कोतवाली देहात इलाके के एक युवक को ससुरालियों ने घर बुलाकर बुरी तरह से पीटा. गंभीर रुप से घायल युवक को बुलंदशहर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित युवक की ससुराल दादरी के आदर्श नगर में है.