Almora Viral Video: रानीखेत में 508 अग्निवीरों ने 31 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद देश सेवा की शपथ ली, रचा इतिहास
Almora Viral Video: रानीखेत के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में 508 अग्निवीरों ने 31 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद देश सेवा की शपथ ली. इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में कुमाऊं और नागा रेजीमेंट के जवानों ने धर्मगुरुओं के साक्षी में अपने कर्तव्यों को निभाने का संकल्प लिया. केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने परेड की सलामी ली और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 6 अग्निवीरों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया. कुमाऊं रेजीमेंट के बैंड ने देशभक्ति के गीतों के बीच शानदार मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया. इस आयोजन में हजारों लोग उपस्थित थे और सभी अग्निवीर अपने परिजनों से मिलकर खुशी से अभिभूत दिखे. ब्रिगेडियर यादव ने इस मौके पर कहा कि सेना में शामिल होना युवाओं के जीवन का सर्वोत्तम निर्णय है, जो राष्ट्र सेवा की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है.