GST Raid in Kanpur : कौन हैं हरीश मखीजा, कानपुर में पान मसाला के बड़े कारोबारी जिनके ठिकानों पर पड़ी रेड
Dec 08, 2023, 22:09 PM IST
Income Tax Raid in Kanpur :कानपुर के बड़े कारोबारी के घर रेड पड़ी.पान मसाला कारोबारी के घर जीएसटी रेड पड़ी. हरीश मखीजा के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी हुई.कलेक्टरगंज की कटरा मार्केट की घटना है. स्टेट जीएसटी अफसर दस्तावेजों को खंगाल रहा.