Video: मुरादाबाद के बड़े बिजनेसमैन के ठिकानों पर छापा, इलेक्शन ड्यूटी का दिखावा कर पहुंचे आयकर अधिकारी
IT Raid on CL Gupta Group: मुरादाबाद में आयकर विभाग की टीम अपनी गाड़ियों पर ऑन इलेक्शन ड्यूटी के स्टीकर लगाकार सुबह साढ़े पांच बजे सीएल गुप्ता ग्रुप के स्कूल, अस्पताल और मकान पहुंचे और अचानक रेड मार दी. आयकर विभाग की इस कार्रवाई से मुरादाबाद ही नहीं बल्कि आसपास के कई जिलों के दूसरे बिजनेसमैन में भी हड़कंप मच गया है. बता दें कि सीएल गुप्ता मुरादाबाद के बड़े पीतल कारोबारी हैं.