Income Tax Refund के नाम पर मार्केट में नया स्कैम, एक क्लिक पर अकाउंट हो जाएगा खाली
प्रदीप कुमार राघव Thu, 10 Aug 2023-8:34 am,
Income Tax Refund Fraud Message: लोगों की कमाई पर डाका डालने के लिए साइबर ठग आए दिन नए-नए तरीके ईजाद करते रहते हैं. पिछले महीने ही बगैर पेनल्टी के आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख थी और जिन लोगों ने आयकर रिटर्न भरी थी अब वो रिफंड का इंतजार कर रहे हैं. और इसी इंतजार में साइबर ठग लोगों के अकाउंट सेंध लगाने के फर्जी आयकर रिफंड का मैसेज भेज रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी उनके झांसे में आकर ऐसे किसी Fake Message में दिए लिंक पर क्लिक कर बैठे तो पलभर में आपका अकाउंट खाली हो जाएगी.