Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के जश्न में कवियों ने बांधा समां, सुनाईं देशभक्ति की एक से बढ़कर एक कविताएं
Independence Kavi Sammelan: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ज़ी मीडिया की तरफ से कवि सम्मेलन की आयोजन किया गया. कवि सम्मेलन के इस मंच के सूत्रधार बने कवि सौरभ जैन सुमन और इनके साथ मंच सांझा किया देश के कई जाने माने कवियों ने. देखिये कवियों की ये कविताएं सुन आप भी देशभक्ति की भावन में सराबोर हो जाएंगे.