PM Modi Speech: आपने सरकार Form की है...अब हम Transform कर रहे हैं- लाल किले से भाषण में बोले पीएम मोदी
PM Modi Speech at Red Fort: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज लाल किले से अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा, "2014 में 30 साल बाद देश ने फैसला किया कि पूर्ण बहुमत वाली सरकार लानी है. आपने सरकार Form की है, इससे मोदी को Reform करने की हिम्मत आई है. और अब हम Transform कर रहे हैं."