देश को मिला अग्निवीरों को मिला पहला बैच, जानें कहां और कौन सी जि्म्मेदारी
Mar 28, 2023, 22:36 PM IST
देश को अग्निवीरों का पहला बैच मंगलवार को मिल गया. अग्निवीरों के पहले ग्रुप में महिलाएं भी शामिल हैं, ये सारे अग्निवीर नौसेना में सेवाएं देंगे. अग्निवीरों की भर्ती पिछले साल 14 जुलाई 2022 में शुरू हुई थी. अब नौ महीने बाद ये पहला बैच देश की सेवा को तैयार है.