Viral Video: सुरक्षा कर्मियों को चकमा दे विराट कोहली के पास पहुंचा फैन, छूने लगा क्रिकेटर का पैर
Viral Video: क्रिकेटर विराट कोहली के फैंस पूरी दुनिया में हैं. दूर-दूर से कोहली की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम में फैंस आते रहे हैं. साथ ही कई बार तो ये सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर मैदान में भी पहुंच जाते हैं. ऐसा ही एक मामला इंदौर के होल्कर स्टेडियम से सामने आया है. जहां अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली से मिलने के लिए एक फैन सुरक्षा कर्मियों को चकमा देते हुए स्टेडियम में पहुंच गया. कोहली के पैर छूए. जिसके बाद कोहली ने उसे गले भी लगाया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फैन को मैदान से हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले गई और वहां उससे पूछताछ की गई.