India vs England Semifinal: मोहम्मद शमी दिलाएंगे भारत को जीत! परिजनों ने इस अंदाज में करी जीत की दुआ WATCH VIDEO
Nov 10, 2022, 12:16 PM IST
India vs England t 20 world cup semifinal: भारत और इंग्लैंड के बीच आज सेमीफाइनल का महा मुकाबला है. इस बात को लेकर जहां पूरे देश में लोगों की धड़कने तेज हैं वहीं खिलाड़ियों के परिजनों में भी खासा उत्साह बना हुआ है. इस महामुकाबले से पहले जी मीडिया की टीम ने मोहम्मद शमी के परिवार वालों से बात की और इस बातचीत में उन्होंने ऐसी बाते बताई जिसने हर क्रिकेट प्रेमी का दिल जीत लिया. देखिए वीडियो....