Virat Kohli: पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले कोहली ने क्यों पहना अनोखा मास्क, जानें क्या है खासियत

Sep 03, 2022, 15:56 PM IST

India vs Pakistan Asia Cup: एशिय कप में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले से पहले विराट कोहली प्रैक्टिस करते दिखाई दिए अब आप कहेंगे की इसमें खास बात क्या है. दरअसल खास बात ये है कि इस दौरान विराट ने एक स्पेशल मास्क लगा रखा था जो इस वक्त सुर्खियों में है. प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली के चेहरे पर आप जो मास्क देख रहे हैं इसे High Altitude mask कहते हैं, इस मास्क को लगा कर ट्रेनिंग करने से आपकी एंड्योरेंस यानी कि सहनशीलता बढ़ाती है. यह मास्क फेफड़ों की क्षमता का विस्तार और सुधार करने में मदद करता है। इससे स्टेमिना में भी सुधार आता है। कहने का मतलब ये कि आप अपनी क्षमता का पूरा पूरा प्रयोग कर सकते हैं जो साधारण या बिना मास्क के कर पाना आसान नहीं हो सकता है. बता दें कि एशिया कप का मुकाबला UAE में खेला जा रहा है जहां यूएई की झुलसाती गर्मी के बीच यह ट्रेनिंग कोहली को मैदान पर बाकि खिलाड़ियों से अधिक तरोताजा रखने में मदद करेगी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link