India VS Pakistan: अहमदाबाद स्टेडियम में सुबह से ये क्या हो रहा है, देखिए कैसे ब्लैक में मिल रहे टिकट
IND Vs PAK Live Score: शनिवार को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबले खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ होनी है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में दोनों ही मैचों में जीत हासिल की है. पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जबकि दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया था. वहीं, पाकिस्तान ने अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 345 रन का लक्ष्य चेज करते हुए जीत हासिल की थी.