Agniveer in Indian Airforce: भारतीय वायुसेना ने अग्निवीरों के लिए शुरू की भर्ती, जानें क्या-क्या मिलेंगे फायदे
Jun 19, 2022, 18:41 PM IST
सेना में भर्ती को लेकर सरकार की नई योजना अग्निपथ के खिलाफ देश भर में बवाल मचा हुआ है. कई जगहों पर युवाओं ने हिंसक प्रदर्शन किया है. विपक्ष युवाओं के गुस्से की आग में अपनी रोटियां सेंकने की कोशिश में लगा है तो वहीं सरकार इस योजना को लेकर लगातार लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही है. इस क्रम में भारतीय वायुसेना ने अग्निवीरों की भर्ती के लिए अपनी साइट को अपडेट किया है. वायुसेना की वेबसाइट के मुताबिक अग्निवीरों को वायुसेना में वही सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी जो एक स्थाई सैनिक को दी जाती हैं. वायुसेना की वेबसाइट के मुताबिक अग्निवीरों की भर्ती एयरफोर्स एक्ट 1950 के तहत चार साल के लिए होगी. वायुसेना में अग्निवीरों मौजूदा सैनिकों से अगल रैंक मिलेगा. अग्निवीरों को अग्निपथ स्कीम की सभी शर्तों को मानना होगा. भर्ती के समय अगर किसी आवेदक की उम्र 18 साल से कम है तो उसे अपने माता-पिता या अभिभावक से नियुक्त पत्र पर हस्ताक्षर देने होंगे. और चार साल बाद 25 फीसदी अग्निवीरों को रैगुलर कैडर दे दिया जाएगा.