लद्दाख में भारतीय सेना ने चीन को दिखाया पराक्रम, सिंधु नदी पारकर दुश्मन पर साधा निशाना
Indian Army Ladakh Drill Video: भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में युद्धाभ्यास चीन के सामने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. भारतीय सेना के टैंक और बख्तरबंद युद्ध वाहन सिंधू नदी पार गए और युद्धाभ्यास किया. सेना के पराक्रम का यह वीडियो देशवासियों को गर्व महसूस करा रहा है.