Ganesh Vandana: लड़कियों ने गाया गणेश वंदना का ऐसा वर्जन, बड़े-बड़े संगीतकार हो गए दीवाने
Sep 02, 2022, 11:45 AM IST
Ganesh Vandana: पूरे देश में इस वक्त गणपति पूजा की धूम मची हुई है, लोग अपने अपने घरों में बप्पा की मूर्ति लगा रहे हैं और उनकी अराधना कर रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो सामने आया जिसमें दो लड़कियां वाद्य यंत्र ऊकूलेल पर गणेश वंदना करती हुई दिख रही हैं. दोनों ने इतने मधूर आवाज में गणपति जी की वंदना गाई की देखते ही देखते उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आप भी देखिए ये वीडियो...