VIDEO: `Akhiyon Se Goli Maare` गाने पर भाभी ने किया ऐसा डांस, यूजर्स बोले- Raveena Tandon को दे रही टक्कर
Aug 25, 2022, 11:27 AM IST
Bollywood Song: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा के सुपरहिट गाने पर भाभी का डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भाभी 'अखियों से गोली मारे' गाने पर जमकर कमर लचकाते हुए नजर आ रही हैं. भाभी के डांस स्टेप को सोशल मीडिया यूडर्स काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर लिखता है- ये तो रवीना टंडन को टक्कर दे रही हैं.