New York की सड़क पर देसी छोरे ने घाघरा पहने `डोला रे` पर किया डांस, विदेशी लड़के को भी झुमाया
Jan 08, 2023, 13:18 PM IST
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारत के जैनिल मेहता और कनाडा के एलेक्स वॉन्ग घाघरा पहन New York की सड़क पर डांस करते नजर आ रहे हैं. न्यूयॉर्क की सड़कों पर दोनों ने नंगे पैर इस गाने पर दिल खोलकर डांस किया. लोगों का यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है. आप भी देखें यह वायरल वीडियो....