बेटे के शव का 4 महीने से इंतजार कर रही थी बूढ़ी मां, मसीहा बने मोदी, देखें वीडियो
May 21, 2023, 20:36 PM IST
सऊदी अरब में रोजी-रोटी कमाने गये अनुज नाम के बाराबंकी के एक युवक की वहां करीब साढ़े चार महीने पहले मौत हो गई. अपने रिश्तेदार के साथ सऊदी अरब में काम करने गये अनुज से जब घर वालों का संपर्क टूटा तो घर वालों की चिंता बढ़ी. कुछ दिनों के बाद रिश्तेदार से पता चला की अनुज की मौत हो चुकी है. जिसके बाद बूढ़ी मां और घर वालों पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो. घर वाले बेटे के शव के लिये जगह-जगह फरियाद लगा रहे थे. जब यह मामला सांसद तक पहुंचा. तब जाकर केंद्र की मोदी सरकार ने मामले में हस्तक्षेप किया और सऊदी अरब सरकार ने साढ़े चार महीनों के बाद शव भारत भिजवाया. वहीं बेटे का शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.