Mathura News: टीम इंडिया के बॉलर कुलदीप यादव पहुंचे वृंदावन, बांके बिहारी मंदिर में की पूजा-अर्चना
Mathura Banke Bihari Temple:भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन बॉलर कुलदीप यादव मंगलवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंचे. कुलदीप यादव ने यहां विश्व विख्यात ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही कुलदीप यादव ने टीम इंडिया और अपनी सफलता के लिए भगवान से प्रार्थना की. बता दें कि स्पिनर कुलदीप यादव ने हाल ही में इंग्लैंड के साथ हुई टेस्ट श्रृंखला में उम्दा प्रदर्शन से अपने चाहने वालों का दिल जीता है. मंदिर में अपने स्टार क्रिकेटर कुलदीप यादव को देखकर उनके चाहने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखाई दिए.