बिहारी लड़की का साड़ी में डांस लोग बोले बवाल, वीडियो हो रहा खूब वायरल
May 22, 2023, 17:27 PM IST
सोशल मीडिया पर एक लड़की का शानदार डांस वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल इस वीडियो में ये लड़कीहरी साड़ी में भोजपुरी गाने लाल घाघरा' पर एक नंबर कर रही हैं.लड़की ने भोजपुरी गाने पर दमदार डांस कर सबके लोगों को अपना दीवाना बना दिया है, आप भी देखिए लकड़ी का ये वायरल डांस वीडियो...