Shilpi Raj के भोजपुरी गाने पर देसी भाभी ने दिए गजब के एक्सप्रेशन, VIDEO मचा रहा धमाल
Sep 11, 2022, 13:45 PM IST
DESI BHABHI BHOJPURI DACNE: भोजपुरी सिनेमा की फेमस सिंगर शिल्पी राज के भोजपुरी गाने रिलीज होने के साथ ही ट्रेंड करन लगता है. शिल्पी राज के भोजपुरी गानों पर यूजर्स भी जमकर रील्स और शॉर्ट वीडियो बनाते हैं. जिसमें देसी भाभी अपने पति के सामने 'नदी बिचे नईया डोले' गाने पर गजब का एक्सप्रेशन दे रही हैं. भाभी के फेस एक्सप्रेशंस की लोग जमकर तारीफ कर रहे है. आप भी देखिए Viral Video