Pawan Singh Ka Gana: `लाल घाघरा` भोजपुरी गाने पर लड़की ने किया जबरदस्त डांस, एक्सप्रेशन की हो रही तारीफ!
Sep 17, 2022, 19:03 PM IST
Pawan Singh New Bhojpuri Song 2022: पवन सिंह के भोजपुरी गाने रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाने लगते हैं. पवन सिंह और शिल्पी राज का नया गाना लाल घाघरा एक मिलियन के क्लब में महज एक दिन में ही शामिल हो गया है. इस गाने को सोशल मीडिया यूजर्स भी खूब पसंद कर रहे हैं. लाल घाघरा भोजपुरी गाने पर जमकर रील्स और वीडियो बना रहे हैं. वहीं, इस गाने पर एक क्यूट इंडियन गर्ल का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की जमकर कमर लचकाते हुए नजर आ रही है.