Bhojpuri Dance Video: बनारस घुमाई द भोजपुरी गाने पर ब्लैक साड़ी में देसी छोरी ने छत पर किया जबरदस्त डांस
Oct 16, 2022, 09:27 AM IST
Bhojpuri Dance Video: भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल निरहुआ का एक भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 'ए राजा हमके बनारस घुमाई दs' भोजपुरी गाने पर इंस्टाग्राम यूजर्स जमकर रील्स और वीडियो बना रहे हैं. 'ए राजा हमके बनारस घुमाई दs' गाने पर एक देसी छोरी का डांस का वीडियो धमाल मचा रहा है. इस गाने पर देसी छोरी ब्लैक साड़ी में जमकर कमर लचकाते हुए नजर आ रही है.