Bhojpuri Song: शिल्पी राज के गाने का देसी गर्ल पर चढ़ा ऐसा खुमार, छत पर मटकाई जमकर कमर
Nov 21, 2022, 19:36 PM IST
Shilpi Raj Ka Gaana: शिल्पी राज के भोजपुरी गाने पर एक देसी छोरी का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देसी छोरी छत पर धांसू डांस करते हुए नजर आ रही है. देसी छोरी के डांस के वीडियो को इंटरनेट यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.