Bhojpuri Dance: लहंगा-चोली में लड़की ने खेसारी के गाने पर मचाया धमाल, वीडियो देख तन-बदन में लग जाएगी आग
Aug 22, 2023, 12:09 PM IST
Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा के सबसे ज्यादा हिट गाने देने के लिए जानी जाती है. और जब खेसारी के 'चला रानी के' गाने पर देसी गर्ल ने लहंगा-चोली में अपने लटके-झटके दिखाए तो वीडियो देखने वालों के तन-बदन में आग सी लग गई. यह डांस वीडियो बहुत वायरल हो रहा है.