Girl Catch King Cobra: लड़की ने नाली में हाथ डालकर निकाले दो-दो किंग कोबरा सांप, देखने वाले भी भौंचक्के रह गए
May 30, 2023, 13:27 PM IST
सोशल मीडिया पर एक एनिमल्स के बहुत सारे वायरल वीडियो को हम देखते हैं, उनमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं जिसे देखर लोग हैरान हो जाते हैं,जैसा कि आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़की नाले के ओवरपास पर खड़ी है और नीचे सूखे नाले में दो विशाल कोबरा आपस में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं अचानक, लड़की नीचे कूदती है और कोबरा को पकड़ लेती है और दोनों को भागने से रोकती है.देखिए फिर क्या हुआ क्या कोबरा भाग पाया...