Bhojpuri Song: पवन सिंह के `लहंगा` गाने पर साड़ी में CUTE गर्ल ने किया धमाकेदार डांस, लटके झटके का दीवान हुआ इंटरनेट
Oct 08, 2022, 08:27 AM IST
Pawan Singh Ka Gaana: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का गाना रिलीज होने के साथ ही धमाल मचाने लगता है. पवन सिंह के भोजपुरी गानों को सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी पसंद करते हैं. उनके भोजपुरी गानों पर जमकर रील्स और वीडियो बनाते है. 'लहंगा उठाके ना चल' भोजपुरी गाने पर एक क्यूट गर्ल का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की धमाकेदार डांस करते हुए नजर आ रही है.