भाभी और देवर की जोड़ी देख लोग हुए बेहाल, ऐसा किया डांस देखत रह गयी पब्लिक
Apr 10, 2023, 14:27 PM IST
सोशल मीडिया पर देवर भाभी के डांस का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में भाभी अपने देवर के साथ डीजे पर शानदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं. हर कोई भाभी के डांस और फेस एक्सप्रेशन की खूब तारीफ कर रहा है. वीडियो देख आप भी तारिक करने पर हो जायेंगे मजबूर आप भी देखिए..