मंदिर-गुरुद्वारे में भजन गाने वाला ऋषि कैसे बना इंडियन आइडल विनर, अयोध्या की गलियों से निकलकर मुंबई में पहना ताज
Apr 03, 2023, 17:18 PM IST
Indian Idol 13 Winner: फेमस सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ को अब जाकर उसे अपना विनर मिल गया है. बता दें अयोध्या के ऋषि सिंह ने सिंगिंग रियलिटी शो का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. वहीं ऋषि को इनाम के तौर पर 25 लाख रुपये और एक चमचमाती हुई कार गिफ्ट में मिली है..लेकिन क्या आप जानते हैं कि मंदिर-गुरुद्वारे में भजन गाने वाला ऋषि कैसे बना इंडियन आइडल का विजेता,देखिए वीडियो...