साली ने भरी महफ़िल में जीजा के लिए खूब मज़े, शर्म से पानी-पानी होते रहे बेचारे जीजा
Mar 31, 2023, 16:18 PM IST
कहते हैं जीजा और साली का रिश्ता बहुत ही अनोखा होता है. इस रिश्ते में मज़ाक और ढेर सारा प्यार होता है, अब ऐसे में सोशल मीडिया पर जीजा साली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में जीजा साली के साथ शादी फंक्शन में DJ पर शानदार डांस करते हुए नजर आ रही हैं. हर कोई जीजा साली की जोड़ी को खूब पसंद कर रहा है. आप भी देखिए जा साली का यह जोरदार वायरल डांस वीडियो..