Viral Video: दिल्ली मेट्रो में ही नहीं लंदन मेट्रो में भी बॉलीवुड गानों पर बन रहीं रील, वायरल हुआ वीडियो
Chaiyya Chaiyya Dance in Metro: पिछले दिनों दिल्ली मेट्रो में डांस रील, एक्सरसाइज और यहां तक किसिंग आदि के वीडियो वायरल हुए. लेकिन मेट्रो में डांस रील भारत में ही नहीं लंदन में भी बनाई जा रही हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक भारतीय युवक छैया, छैया गाने पर डांस कर रहा है.