सीढ़ियों पर 7 महिलाओं ने किया `रघुपति राघव राजा राम` गाने पर डांस, नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो
May 08, 2023, 10:27 AM IST
सोशल मीडिया पर कुछ देसी भाभियों का डांस वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, वायरल इस वीडियो में ये देसी भाभियां 'रघुपति राघव राजा राम' गाने पर मस्त डांस करती हुई नज़र आ रही है. हर किसी को भाभियों का ये गजब का डांस खूब पसंद आ रहा है. आप भी देखिए..