ट्रेन के टॉयलेट में अब टोटी-मग्घा चोरी नहीं होगा, वीडियो में देखें कैसे VIDEO
Feb 01, 2023, 21:27 PM IST
Train Toilet Video : ट्रेनों के टॉयलेट से टोटी, मग और बल्ब जैसी चीजें गायब होना शर्मनाक चीजें हैं, लेकिन कुछ लोगों की हरकतों से हर रेलयात्री पर उंगली उठती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. ट्रेनों में ऐसा सिस्टम होगा,जिससे नल की टोटी या कुछ नहीं निकल पाएगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद इसका निरीक्षण किया.