Nehru And Gandhi Family Video: भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शादी का दुर्लभ वीडियो, 84 साल पुराना वीडियो
Jun 18, 2023, 21:27 PM IST
Nehru And Gandhi Family Video: यह वीडियो 84 साल पुराना है. यह भारत की एक ऐसी शादी का जिसके बारे में पूरे देश में चर्चा हुई. ये शादी देश के सब से बड़े राजनैतिक परिवार से है. यह वीडियो देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बेटी इंदिरा नेहरू का. जो शादी के बाद इंदिरा गांधी हुईं. इंदिरा की शादी मार्च 1942 में हुईं. वीडियो में आपको इंदिरा नेहरू. फिरोज गाँधी और कमला नेहरू दिखाई दे रहे हैं.