एलिवेटेड रोड पर अय्याशी करते धरे गए रईसजादे, पुलिस ने फिर की खातिरदारी Birthday Viral Video
एलिवेटेड रोड पर अय्याशी करते रईसजादे या रईसजादी कई बार पकड़े जा चुके हैं, लेकिन वो मानते नहीं हैं. ऐसे ही दिल्ली से कुछ युवक गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर जन्मदिन का जश्न मनाने पहुंचे.बर्थडे सेलिब्रेशन में वो सारी मर्यादाएं भूल गए. इंदिरापुरम गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि सात लोग गिरफ्तार किए गए.