INS Vikrant 2022: पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत INS विक्रांत नौसेना में हो रहा शामिल, जानें इसकी बड़ी खूबियां
Sep 01, 2022, 15:51 PM IST
पहली बार भारत में ही बनाया गया विशालकाय विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत 2 सितंबर यानी शुक्रवार को भारतीय नौसेना में शामिल हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले स्वदेशी विमान वाहक युद्धपोत को देश को सौंपेंगे. INS Vikrant मेड इन इंडिया (Made In India) मुहिम के तहत मील का पत्थर है. बताया जा रहा है कि यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा विमान वाहक पोत है जो किसी चलते-फिरते किले से कम नहीं है. 20,000 करोड रुपए की लागत से बना यह युद्धपोत करीब 53 एकड़ में फैला है और किसी 15 मंजिला इमारत जितना ऊंचा है. इसे बनाने में सीधे-सीधे करीब 2000 लोगों को रोजगार मिला. जानकारी के मुताबिक इस पर अलग-अलग तरह के 30 विमान संचालित हो सकते हैं. और इसमें 2300 केबिन हैं. इस वीडियो में आपको इंफोग्राफिक के जरिए बताते हैं इस युद्धपोत की सभी बड़ी खूबियां.