पाकिस्तानी चाचा ने खूबसूरत चाची संग बीड़ी जलाई ले गाने पर किया जोर का डांस, वीडियो वायरल
Jan 10, 2023, 14:36 PM IST
Pakistani Couple Dance on Beedi Jalaile Song: पाकिस्तानी लड़की का लता मंगेश्कर के गाने 'मेरा दिल ये पुकारा' पर डांस वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान से ही एक और डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक चाचा खूबसूरत चाची के साथ 'बीड़ी जलई ले' गाने पर ठुमके लगाते हुए जबरदस्त डांस कर रहे हैं. वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर होने के बाद सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.