Kiss day 2022: Kiss की भी होती है वैरायटी, जानिए कौन-कौन सी..
Jul 06, 2022, 09:54 AM IST
Internation Kiss day 2022: प्रेम की अभिव्यक्ति का शाश्वत माध्यम है चुंबन. इसके द्वारा आप अपने साथी पर अपना समस्त प्रेम न्योछावर कर देते हैं. यही वो जरिया है, जो आपको अपने साथी के मीठे से स्पर्श का अहसास कराता है. विभिन्न स्थानों पर चुंबन जहाँ अपना अलग गूढ़ अर्थ लिए होता है, वहीं चुंबन के कई ऐसे तरीके हैं, जो आपके इज़हारे मोहब्बत में इजाफा करेंगे. और फिर वैसे भी यदि कोई काम सही तरीके से किया जाए तो उसकी बात ही अलग होती है, तो आइए इन्हीं तरीकों के बारे में बात करते हैं...