Indonesia News: ट्रेन की टक्कर के बाद आग के गोले में बदला ट्रेलर, दिल दहला देगा वीडियो
Train and Trailer Truck Accident Indonesia: इंडोनेशिया से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक ट्रेन ने ट्रेलर को टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रेलर धमाके के साथ आग के गोले के रूप में बदल गया. इस भीषण हादसे का वीडियो देख कोई भी सांसें लेना भूल सकता है.