International yoga day 2023: विन्यासा के बिना योगाभ्यास क्यों है अधूरा, योग शिक्षक ने बताया
Jun 20, 2023, 16:54 PM IST
योग नगरी ऋषिकेश जिसे योग की राजधानी भी कहा जाता है. लाखों योगी जिसमें उत्तराखंड सहित देश भर के योगी विदेशों में आज लाखों कमा रहे हैं, वहीं योग से आज लाखों लोगों को रोग से लड़ने की शक्ति मिली है. ऐसे में ऋषिकेश में ऐसे कई संस्थान व् आश्रम हैं, जिसमें योग निकेतन, विन्यासा योग आश्रम, परमार्थ निकेतन, जयराम आश्रम सहित सैकड़ों संस्थान हैं जो योग की शिक्षा देने का काम कर रहे हैंयोग आज युवक, युवतियों और गृहणियों का आय का साधन भी बना हुआ है। वहीं योग से कई लोग आज की भागदौड़ को जिंदगी में अपने आप को शांत और स्वास्थ्य रखने का भी जरिया बना हुआ है, विदेशियों का जो ऋषिकेश योग की शिक्षा ले रहे हैं ने जी मीडिया से अपने विचार साझा किया है, आइए जानते हैं .....