International Yoga Day 2023: योग दिवस के लिए यूपी के मदरसों में मुस्लिम छात्र कर रहे योगाभ्यास
Yoga Practice in UP Madrasa: 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है और इसके लिए यूपी के मदरसों में योगाभ्यास की तस्वीरें सामने आईं हैं. योग दिवस का यह आयोजन आयुष मंत्रालय, अल्पसंख्ंयक विभाग और भाजपा अल्पसंख्यंक मोर्चा करवा रहा है. देखें मदरसों में योगाभ्यास की खूबसूरत तस्वीर.