iOS 16 Release: कई शानदार फीचर्स के साथ आ गया iOS 16, जानें क्या आपके फोन में हो पाएगा डाउनलोड

Sep 12, 2022, 22:24 PM IST

iOS 16 Release: आखिर जिस घड़ी का लंबे समय से इंतजार था वह घड़ी आ गई है आईफोन 14 की लॉन्चिंग के बाद अब आईओएस 16 अपडेट रिलीज कर दिया गया है बता दें कि iOS16 एक स्थाई वर्जन है इसका अपडेट पाने के लिए आपको बीटा वर्जन में एनरोल करने की जरूरत नहीं होगी. आईओएस सिस्टम अपडेट 12 सितंबर यानी रिलीज डेट के साथ ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध है लेकिन भारत में से 13 सितंबर से डाउनलोड किया जा सकता है आईफोन 13 और पुराने मॉडल के लिए और OTA अपडेट के रूप में आएगा. अगर आप आईफोन वॉच सीरीज के डिवाइस खरीद रहे हैं तो आप इसे पहले से इंस्टॉल कर पाएंगे. लेकिन अगर आपके पास आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस, आईफोन X, आईफोन Xs, आईफोन Xs मैक्स, आईफोन XR, आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स, आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो मैक्स, आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो, आईफोन 13 प्रो मैक्स, आईफोन SE 2nd Gen और आईफोन SE 3rd Gen है, तो आप iOS 16 का अपडेट पा सकते हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link