IPL 2023: IPL के 5 जानदार Uncapped Players, जो भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने योग्य
IPL 2023 Uncapped Players: IPL 2023 के मैच अपने चरम पर हैं. कई खिलाड़ी तो इतना शानदार खेल रहे हैं जिनको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलना चाहिए. आइये इस वीडियो में आपको बताते हैं यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, तुषार देशपांडे, जितेश शर्मा और सुयश शर्मा जैसे Uncapped Players के बारे में जिनकी जगह तो भारतीय क्रिकेट टीम में बनती है.