IPS Rajeev Kumar: राजीव कुमार की मेहनत रंग लाई, प. बंगाल के बने DGP
IPS Rajeev Kumar: पश्चिम बंगाल को अपना नया पुलिस प्रमुख यानी DGP मिल गया है. आईपीएस राजीव कुमार पश्चिम बंगाल पुलिस के नए महानिदेशक बन गए हैं. राजीव कुमार 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. आईआईटी रुड़की से इन्होंने इंजीनियरिंग की है. यूपी के मूल निवासी हैं और 2009 में पश्चिम बंगाल एसटीएफ के प्रमुख थे. वे कोलकाता पुलिस के आयुक्त, संयुक्त आयुक्त (विशेष कार्य बल) और महानिदेशक (सीआईडी) के रूप में भी काम कर चुके हैं.