Moradabad News:इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर प्यार चढ़ा परवान; Youtuber के लिए सरहद लांघ ईरान से आई फैजा
Iran girl Faiza in love with Indian Youtuber: ईरान की एक युवती और मुरादाबाद के युवक की लव स्टोरी इन दिनों सुर्खियों में है. दोनों इंस्टाग्राम पर मिले, इसके बाद दोस्ती हुई फिर प्यार परवान चढ़ने लगा. ईरान में अखरोट की खेती करने वाले मसूद अख्तर की बेटी फैजा इन दिनों 20 दिन के वीजा पर पिता के साथ मुरादाबाद में हैं. दोनों परिवारों की रजामंदी से ईरानी फैजा और मुरादाबाद के दिवाकर की सगाई हो चुकी है. वीडियो देखें