Iraq Fire Accident: इराक शादी समारोह के भीषण हादसे का नया वीडियो आया सामने ऐसे जल कर मरे थे 100 से ज्यादा लोग
Oct 01, 2023, 16:19 PM IST
Iraq Fire Accident: इराक के शादी समारोह में खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गईं, जब अचानक आग लगने से कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। इस दौरान कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान की गई आतिशबाजी मौतों की वजह बनी।