UPSC Result 2022: ग्रेटर नोएडा की इशिता किशोर ने IAS की परीक्षा में टॉप किया, बताया अपनी सफलता का मूल मंत्र
May 23, 2023, 19:36 PM IST
ग्रेटर नोएडा स्थित जलवायु विहार सोसाइटी की रहने वाली इशिता किशोर ने आईएएस की टॉप रैंकिंग हासिल की है,जबकि स्मृति मिश्रा का देश भर में चौथा स्थान रहा, यह परीक्षा परिणाम उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के लिहाज से शानदार रहा. ऐसे में आइयें जानते हैं खुद क्या कहना है इशिता किशोर का....