Israel-Palestine War: हमास के हमले से बचकर दिल्ली आए भारतीयों ने सुनाई इजरायल की खौफनाक कहानी
Operation Ajay: इजरायल-हमास की जंग के बीच भारत ने वहां रह रहे भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी के लिए ऑपरेशन अजय चलाया है। इस ऑपरेशन के तहत कुछ लोगों की सुरक्षित वतन वापसी हुई है। युद्धग्रस्त इलाके से सुरक्षित भारत पहुंचे लोगों के एयरपोर्ट पहुंचने पर खुद केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने स्वागत किया। वहीं वतन वापसी के बाद लोगों के चेहरों पर मुस्कान नजर आ रही हैं और उन्होंने सरकार के इस कदम की सराहना कर शुक्रिया अदा भी किया।