इजराइली सेना ने किया operation हमास के डिप्टी कमांडर को पकड़ा जिंदा Video किया जारी
Israeli army: इजरायल और फिलिस्तीनी चरमपंथी हमास के बीच सांतवें दिन भी संघर्ष जारी है. इस बीच इजरायली सेना ने बीते 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों के खिलाफ चलाए गए अपने एक ऑपरेशन का वीडियो जारी किया है. वीडियो में इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के जवान एक परिसर में घुसकर हमास के आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को छुड़वा रहे हैं. IDF ने बॉडी कैम फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘इजरायली सेना ने गाजा सिक्योरिटी फेंस के नजदीक एक बड़ा लाइव ऑपरेशन चलाया. इस दौरान सेना ने आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए 250 लोगों को सुरक्षित छुड़ा लिया और हमास के 60 आतंकियों को भी ढेर कर दिया.’